
देवी दुर्गा का यह मंदिर हरिद्वार में राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के शांत जगंलो में स्थित है। सुरेश्वरी मंदिर हरिद्वार में स्थित एक प्राचीन मंदिर है । यह मंदिर देवी दुर्गा और देवी भगवती को समर्पित है । हरिद्वार से 7 किमी की दुरी पर रानीपुर के घने जंगलो में सिध्पीठ माँ सुरेश्वरी देवी ” सूरकूट पर्वत “ पर स्थित है | मंदिर का बड़ा ही पौराणिक महत्व है
चन्द्रवंशी राजा रजी के पुत्र से पराजित और स्वर्ग लोग से निष्कासित भयभीत इंद्र ने देवगुरु बृहस्पति के परामर्श से इसी स्थल पर माँ भगवती की स्तुति की थी अर्थात इस मंदिर की मान्यता यह कि जब देवराज इंद्र राजा रजी के पुत्र से भयभीत होकर छुप गए तब बृहस्पति गुरु ने उन्हें विष्णु भगवान की स्तुति करने को कहा , भगवान विष्णु की स्तुति करने के बाद विष्णु जी ने कहा ” जो शक्ति है माया , तुम्हारी रक्षा कर सकती है , तुम उन्ही कि शरण में जाओ , वही मेघ रूप में वर्षा करती है , सूर्य रूप में तपती है , वायु रूप में शोषण करती है। देवराज इंद्र की स्तुति से प्रसन्न होकर माँ भगवती नें इसी स्थान पर इंद्र को दर्शन दिए थे। नवरात्र में हजारों लोग माता के दर्शनों को मंदिर आकर पूजा अर्चना करते है।
